चंडीगढ़ , दिसंबर 11 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के गुरुवार को दिल्ली दौरे के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रदेश दौरे की पुष्टि हुयी है।
श्री सैनी ने आज हरियाणा भवन में भाजपा के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक से की जिसमें प्रदेश से जुड़े विकास, संसदीय समन्वय और केंद्रीय योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पीएम को प्रदेश में चल रही परियोजनाओं, सरकारी योजनाओं की रफ्तार और सांसदों के साथ हुई बैठक के मुख्य बिंदु बताए। प्रधानमंत्री ने राज्य से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं की अद्यतन जानकारी भी ली।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद श्री सैनी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 दिसंबर को हरियाणा का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि संसद में विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल ''भ्रम फैलाने वाले'' हैं और अमित शाह ने सदन में इसके जवाब तथ्यों के साथ दिए।
श्री सैनी ने दावा किया कि कांग्रेस अपने आरोपों के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं कर सकी।
उन्होंने बताया कि श्री अमित शाह अपने दौरे के दौरान पंचकूला में प्रस्तावित पुलिस परेड में शामिल होंगे। इसके अलावा वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण करने के साथ-साथ बाल दिवस विषयक एक समारोह में भी हिस्सा लेंगे।
हरियाणा भवन की बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, सांसद नवीन जिंदल, चौधरी धर्मवीर, और राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, सुभाष बराला, किरण चौधरी तथा निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित