रायपुर, सितंबर 28 -- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित सिंधु भवन पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ''मन की बात'' को सुना।
आज प्रसारित हुए इस कार्यक्रम का यह 126वां एपिसोड था।
मुख्यमंत्री ने लोगों के साथ कार्यक्रम का श्रवण किया और कहा कि ''मन की बात'' जन-जन को प्रेरित करने वाला संवाद है, जिसने देश में सकारात्मक बदलाव की नई धारा को जन्म दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित