मुंबई , दिसंबर 11 -- महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के अग्रिपाड़ा इलाके में एक 29 साल की महिला को कथित तौर पर शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का संगीन मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

अग्रिपाड़ा पुलिस के अनुसार, आरोपी शुभम रामनरेश मिश्रा (29) पीड़िता के परिवार को जानता था। उसने कथित तौर पर पीड़िता को शराब पिलाई और उसे दक्षिण मुंबई के अग्रिपाड़ा इलाके में एक कमरे में ले गया। बाद में उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित