मुंबई , अक्टूबर 01 -- मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत में गैस सिलेंडर विस्फोट होने से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बॉम्बे म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) आपदा प्रबंधन सेल के अनुसार, यह विस्फोट सोमवार रात 9:30 बजे घाटकोपर पूर्व में नीलधारा नामक एक ग्राउंड प्लस सात मंजिला निर्माणाधीन इमारत में मजदूरों के लिए बनाए गए अस्थायी शेड में हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित