मुंबई , दिसंबर 03 -- महाराष्ट्र में मुंबई के कांदिवली इलाके में बुधवार को एक 36 मंजिला आवासीय इमारत की 28वीं मंजिल पर आग लग गई।
घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दमकल विभाग के सूत्रों के अनुसार आग आज शाम 7.54 बजे गोकुल कॉनकॉर्ड बिल्डिंग, दत्तानी पार्क रोड, कांदिवली (पूर्व) में स्थित इस इमारत की 28वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 2802 में लगी।
विभाग ने बताया कि आग बुझाने के लिए सात पानी के टैंकर भेजे गए। आग पर रात 10.21 बजे काबू पा लिया गया।
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित