मुंगेर , जनवरी 20 -- बिहार में मुंगेर जिले के टेटियाबंबर थाना क्षेत्र में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि खपड़ा गांव में जमीन के एक हिस्से को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। आज दोनों भाईयों के बीच विवाद बढ़ गया। देखते हीं देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों भाईयों ने एक दूसरे पर खंती और चाकू से हमला किया। इस घटना में एक भाई की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि दूसरे भाई की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई है ।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित