श्रीगंगानगर , नवम्बर 13 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र में पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित गांव फतूही में आबकारी विभाग ने गुरुवार को मिलावटी शराब बनाने के एक अवैध ठिकाने का भंडाफोड़ किया।

कार्यवाहक जिला आबकारी अधिकारी एच.आर. राठौड ने बताया कि छापेमारी के दौरान मुकेश भांभू नामक व्यक्ति के मकान से बड़ी मात्रा में शराब बनाने और पैकिंग का सामान जब्त किया गया है।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि फतूही गांव में मुकेश भांभू के मकान में अवैध रूप से मिलावटी शराब बनाई जा रही है। इस सूचना पर तुरंत एक विशेष दल का गठन किया गया। दल शाम को मकान पर छापा मारा, जहां केवल महिलाएं ही थीं। अधिकारियों ने मौके पर ही सभी संदिग्ध सामग्री को जब्त कर लिया और सील कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि छापेमारी में जब्त की गई सामग्री में कई महंगे अंग्रेजी ब्रांड की शराब की बोतलों, हाफ और क्वार्टर के 19 हजार ढक्कन, 144 खाली बोतलें, हाफ और क्वार्टर, बिना लेबल वाली शराब की चार भरी हुई बोतलें, रिफिलिंग और पैकिंग की मशीनें, 22 पव्वे देसी शराब के और बड़ी मात्रा में बारदाना शामिल हैं। राठौर ने बताया कि यहां महंगे अंग्रेजी ब्रांडों की खाली बोतलों में देसी शराब मिलाकर मिलावटी शराब तैयार की जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित