मिर्जापुर , दिसम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ले में शुक्रवार की रात में एक युवक ने युवती पर ब्लेड से वार कर घायल कर दिया।
युवती को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। घटना का कारण धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए दबाव बताया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह ने बताया कि गणेशगंज मोहल्ले में शुक्रवार की रात लगभग ग्यारह बजे एक युवक घर में घुसकर एक युवती पर ब्लेड से घायल कर देने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पहुंच कर युवती को अस्पताल पहुंचाया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक और युवती एक वर्ष से एक दूसरे से मिलते जुलते रहे हैं। दोनों के धर्म अलग अलग है।।इस बीच दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया था। जिसके चलते प्रथम दृष्टया घटना कारित होना लगता है। युवती के भाई ने थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित