मिर्जापुर, जनवरी 05 -- मैनपुरी जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के समोगरा गांव के पास पोल से कार टकरा जाने से एक तीर्थ यात्री की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार सुबह की है। पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के इंदौर एवं शहडोल निवासी सौरभ (29), वेदांत,अमित (21) व अभिषेक कार से धार्मिक यात्रा पर थे। कार वरद (27) चला रहा था।सभी अयोध्या व काशी विश्वनाथ के साथ मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन कर इंदौर की ओर लौट रहे थे। मिर्जापुर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित समोगरा गांव के पास कार एक पोल से टकरा गई जिससे चालक सहित पांचो लोग घायल हो गए।
सभी को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने चालक वरद को मृत घोषित कर दिया। अन्य सभी का इलाज चल रहा है। डाक्टरों के अनुसार सभी खतरे से बाहर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित