मिर्जापुर, नवम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद, (प्रयागराज)फैजाबाद (अयोध्या धाम)के बाद मिर्जापुर जिले का नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मिर्जापुर का नाम परिवर्तित कर विंध्य क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी मां विंध्यवासिनी देवी के प्रसिद्ध शक्तिपीठ 'विंध्याचल धाम' किया जाएगा।
गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी की अध्यक्षता में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में जिले के नाम बदलने का प्रस्ताव पास कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा। रेलवे स्टेशन का नाम विंध्याचल से बिध्याचल धाम करने की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है।
इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम परिवर्तित किए जाने के बाद शक्तिपीठ मां विंध्यवासिनी देवी नगरी मिर्जापुर का नाम बदलने की मांग तेज हो गई है। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र योगी आदित्यनाथ के यहां आने पर इस मांग को सार्वजनिक रूप से रखते रहे हैं। गुरुवार का प्रस्ताव मुख्यमंत्री की सहमति के बाद पास होने की चर्चा है।
असल में मिर्जापुर का नाम मुगल शासक मिरजाफर के नाम पर नामकरण किया गया है। हालांकि स्थानीय लोग मिर्जापुर को ' मीरजापुर' लिख कर मां लक्ष्मी के नाम पर लक्ष्मीपुर मानते हैं। सरकारी अभिलेखों में जिले का नाम मिर्जापुर ही है। स्थानीय लोग देवी के धाम बिध्याचल के नाम पर करने की मांग पुरानी है।वही यहां के सतनामी अखाड़ा द्वारा संचालित बूढ़ेनाथ मंदिर के महंत योगानंद गिरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जिले का नाम गिरजापुर रखने की मांग की थी।गिरजापुर का नाम पुराणों एवं अन्य धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख किया गया है।गिरजा मां दुर्गा का नाम है।जो आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी का स्वरूप भी है।
फिलहाल माना जा रहा है कि यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो शीघ्र प्रदेश में एक और जिले का नाम बदल जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित