कांकेर, जनवरी 02 -- त्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कार्यरत मितानिनों को समय पर प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने से उनकी आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। इस समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ मितानिन नागरिक जागरूक संस्था, जिला कांकेर द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र भुगतान की मांग की गई है।

ज्ञापन में संस्था ने बताया कि बीते एक वर्ष से मितानिनों को उनकी पूरी प्रोत्साहन राशि नियमित रूप से नहीं मिल पा रही है। कई मितानिनों से लगातार कार्य तो लिया जा रहा है, लेकिन उसके एवज में भुगतान नहीं किया जा रहा, जबकि अन्य विभागों के कर्मचारियों को उसी प्रकार के कार्य के लिए समय पर मानदेय दिया जा रहा है। इससे मितानिनों में असंतोष और निराशा का माहौल है। संस्था ने यह भी उल्लेख किया कि पिछले चार महीनों से राज्यांश और केंद्रांश दोनों ही प्रोत्साहन राशि लंबित है।

भुगतान में देरी का कारण सिस्टम अपडेट बताया जा रहा है, लेकिन लंबे समय से समस्या का समाधान नहीं होने से मितानिनों को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई मितानिनों के सामने घर खर्च, बच्चों की पढ़ाई और दैनिक जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है।

छत्तीसगढ़ मितानिन नागरिक जागरूक संस्था ने मांग की है कि 03 जनवरी 2026 तक लंबित सभी प्रोत्साहन राशि का भुगतान अनिवार्य रूप से किया जाए, ताकि मितानिनों को राहत मिल सके। संस्था ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय-सीमा तक भुगतान नहीं हुआ, तो मितानिन मजबूर होकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

ज्ञापन पर जिला अध्यक्ष सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों के हस्ताक्षर दर्ज हैं। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रशासन मितानिनों की इस गंभीर समस्या को कितनी गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित