बहराइच , दिसम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शनिवार तड़के एक साल की बच्ची को मारने वाले खूंखार भेड़िए को वन विभाग ने मुठभेड़ में मार गिराया। घटना के करीब 13 घंटे बाद भेड़िए को ट्रैक कर गोली मारी गई। शूटर द्वारा राइफल से दागी गई एक गोली लगते ही भेड़िया ढेर हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोडहिया नंबर-4 के मजरा जरूवा में यह भेड़िया मां के बगल में सो रही एक साल की बच्ची को जबड़े में दबाकर उठा ले गया। बच्ची की चीख सुनकर मां की नींद खुल गई और उसने शोर मचाते हुए भेड़िए का पीछा किया, लेकिन भेड़िया गन्ने के खेत में घुसकर ओझल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गन्ने के खेत के किनारे मानव शरीर के अवशेष मिले, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया।
प्रभागीय वन अधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि मौके से कुछ हड्डियां बरामद हुई हैं। उन्होंने कहा कि ये अवशेष किसके हैं, इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित