बीकानेर , अक्टूबर 07 -- राजस्थान के बीकानेर जिले में उत्तर-पश्चिम रेलवे के लालगढ़ फलौदी रेल खंड में गजनेर-कोलायत स्टेशन के बीच मंगलवार सुबह मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गये।

रेलवे सूत्रों के अनुसार सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गये और ट्रैक को साफ करने का काम शुरू किया गया। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

इस घटना के कारण बीकानेर-जैसलमेर रेलमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है। रेलगाड़ियों को रोकना पड़ा, जबकि कुछ को वैकल्पिक मार्ग से संचालित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित