प्रयागराज , जनवरी 09 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज में करीब सात घंटे के प्रवास के दौरान माघ मेले में मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। योगी सुबह 10:20 बजे मेला क्षेत्र के परेड ग्राउंड हैलीपैड पहुंचेंगे और संगम स्नान करने के बाद गंगा पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री 11:25 बजे खाक चौक प्रबंध समिति के संत जगद्गुरु संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के शिविर जाएंगे। यहां पर श्रीमद् जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य भगवान के 726 वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
योगी सतुआ बाबा शिविर में संतों के साथ भोजन प्रसाद भी ग्रहण करेंगे। उसके बाद दोपहर दो बजे मेला प्राधिकरण सभागार में मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या की तैयारी पर समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह सहयोगियों के साथ बातचीत और प्रेस ब्रीफिंग करेंगे।
बैठक के बाद योगी शाम चार बजे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का भ्रमण करेंगे और विश्वविद्यालय की जनरल बॉडी बैठक में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इस सर्वोच्च बॉडी के पदेन अध्यक्ष भी होते हैं जबकि कुलपति पदेन सचिव होते हैं। योगी शाम 5:10 बजे बमरौली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित