प्रयागराज , दिसंबर 13 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के माघ मेले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) इस बार भी कैंप लगाकर संत सम्मेलन समेत तमाम कार्यक्रम आयोजित करेगा। परिषद को मेला क्षेत्र के परेड ग्राउंड में जमीन आवंटित की गई है। मेले में कैंप लगाने के लिए शनिवार को विहिप की ओर से विधि विधान से भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के साथ ही तमाम संत महात्मा व अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन के बाद आज से कैंप को तैयार करने की शुरुआत कर दी गई है।
विहिप के प्रांत सह मंत्री सत्य प्रकाश सिंह के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद के शिविर में एक जनवरी से 2 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। विहिप के सह प्रांत मंत्री सत्य प्रकाश सिंह के मुताबिक कैंप एक हफ्ते में बनकर तैयार हो जाएगा। इस बार भी संगठन की तरफ से संत सम्मेलन समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा संगठन के साल भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी यहीं तय की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित