महोबा , नवम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक ओर पुरातात्विक दृष्टि से महत्वपूर्ण वीरभूमि महोबा में पर्यटन विकास के मद्देनजर सूर्य महोत्सव एवं बर्ड फेस्टिवल के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गयी है। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में मंगलवार को इस आशय से कलेक्ट्रेट में एक बैठक आयोजित करके महोत्सव के लिये विस्तृत रूपरेखा का निर्धारण करने के लिए विचार विमर्श किया गया। उन्होने बताया कि महोबा में सूर्य मंदिर अत्यंत प्राचीन चंदेल कालीन स्मारक है।

मान्यता है कि प्राचीन समय में इसके धार्मिक महत्व के कारण दूर-दूर से पर्यटक एवं श्रद्धालु यहां पहुंचते थे। सूर्य मंदिर के महत्व को देखते हुए पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा यहां सन इंटरप्रिटेशन सेंटर एवं सन प्लेनिटोरियम की कार्ययोजना लाई गयी। सन इंटरप्रिटेशन सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है, परिणाम स्वरुप इसी धारणा एवं मान्यता के प्रचार प्रसार के लिये जिले में सूर्य महोत्सव आयोजित किया जा सकता है, जिसे आगामी माह जनवरी अथवा फरवरी 2026 में आयोजित किए जाने की बात रखी गई।

जिलाधिकारी द्वारा इसी के साथ ही विजय सागर पक्षी विहार में देशी-विदेशी पक्षियों के आगमन को प्रचारित प्रसारित करने के लिए वर्ड फेस्टिवल कराये जाने के लिये उत्तर प्रदेश वन विभाग को प्रस्ताव पहुंचाने के लिए निर्देश वन विभाग महोबा को दिए गये। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि सूर्य महोत्सव एवं बर्ड फेस्टिवल से संबंधित जन सामान्य की राय एवं सुझावों को लिया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से पर्यटको को आकर्षित करके उनके समक्ष यहां के ऐतिहासिक व पुरातात्विक समारको को प्रदर्शित करना प्रमुख मंशा है। कोई भी व्यक्ति अपनी राय को पर्यटन विभाग को लिखित रूप में अथवा ईमेल mahobatourism@gmail.com पर भिजवा सकते हैं। उम्मीद है की सूर्य महोत्सव ओर बर्ड फेस्टिविल यहां आगे चलकर देशी विदेशी पर्यटको के आकर्षण का केंद्र बनेगा. बैठक में जिले के वरिष्ठ अधिकारी ओर पर्यटन विभाग के अधिकारी एवं समाज सेवी ओर पर्यटन प्रेमी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित