महोबा , अक्टूबर 01 -- उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र में बुधवार को अलग अलग घटनाओ में बारिश के साथ बिजली गिरने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य महिला घायल हो गयी।

पुलिस ने बताया कि गुढ़ा गांव निवासी दीन मुहम्मद की पत्नी सुप्पन (50) और मुन्ना मंसूरी की पत्नी भूरी (47) खेत में मूंगफली उखाड़ रही थी. तभी एकाएक बादल घिर आये और बारिश शुरू हो गयी, जिससे बचने को दोनों वहां मौजूद एक पेड़ के नीचे ख़डी हो गयी। तभी बिजली गिरने से दोनों उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गयी। ग्रामीणों द्वारा आनन फ़ानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन भूरी की रास्ते में ही मौत हो गयी। घायल सुप्पन को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

उन्होने बताया कि एक अन्य घटना गोरखा गांव 57 वर्षीय राम चरण यादव बारिश से बचने को पेड़ के नीचे खड़ा था, तभी बिजली पेड़ पर गिरी और उसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस कर मौत के मुंह में समा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित