महोबा , दिसंबर 23 -- उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड क्षेत्र में मंगलवार को एक बुजुर्ग किसान की कथित रुप से ठण्ड लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि रगोलिया बुजुर्ग गांव निवासी किसान कड़ोरी लाल (60) दोपहर में अपने खेत में फ़सल पर पानी लगा रहा था कि अचानक अचेत होकर गिर गया। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भतीजे सुनील कुमार ने कहा कि किसान की ठण्ड लगने से मौत हुयी. वह पूरी तरह से स्वस्थ थे और खेती किसानी करते थे। पुलिस ने मृतक की मृत्यु का पता लगाने के लिये शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उप जिलाधिकारी डा प्रदीप कुमार ने कहा कि किसान की मौत की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग के लेखपाल से रिपोर्ट तलब की गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरान्त मृतक के परिवार को आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित