महोबा, सितम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में कथित रुप से खाद न मिलने पर कृषि कार्य में पिछड़ने से आहत एक किसान ने शनिवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस उप अधीक्षक रविकान्त गौड़ ने बताया कि पवा गाँव निवासी किसान रामेश्वर (52) खेती किसानी के सहारे अपने परिवार का भरण पोषण करता था। लगातार बारिश होने के कारण वह खेती के कार्य में काफी पिछड़ गया था, इसके बाद अब खाद की समस्या उसके कृषि कार्य में आड़े आ रही थी। परिजनों के मुताबिक वह कई दिनों से खाद प्राप्त करने को समिति के चक़्कर लगा रहा था। सुबह से शाम तक लाइन में लगने के बावजूद खाद न मिल पाने से वह काफी आहत था, जिसका जिक्र उसने घर में करते हुये ख़ुदकुशी कर लेने की बात कही थी।
उन्होने बताया कि मृतक के बेटे रंजीत के मुताबिक सुबह घर में कोई नहीं था और उसकी माँ रसोई में खाना तैयार कर रही थी तभी रामेश्वर ने अपने कमरे में पंखे पर फांसी से लटक कर जान दे दी। एसडीएम शिवध्यान पांडेय ने बताया कि किसान की मौत के प्रकरण में हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक से रिपोर्ट तलब की गयी है। किसान रामेश्वर अपनी जमीन को बटाइ पर उठाये था, इसलिए खाद के लिए ख़ुदकुशी का प्रश्न ही नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित