बेमेतरा, सितम्बर 25 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके व्यवसाय को गुणवत्ता पूर्ण दिशा देने के लिए जिला प्रशासन ने एक सराहनीय पहल की है।

कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम के तहत महिला स्व-सहायता समूहों की अध्यक्ष एवं सदस्यों को 22 और 23 सितंबर को मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिला मुख्यालय करंजिया और अमरकंटक भेजा गया। जिसकी जानकारी गुरुवार को जिला प्रशासन ने साझा की।

उद्देश्य-सफलता से सीखकर आत्मनिर्भरता की ओरइस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य यह था कि महिलाएं अन्य जिलों के उत्कृष्ट महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों और उनके सफल व्यवसायिक कार्यों से अवगत हो सकें। वहां के अनुभव और नवाचार देखकर वे अपने समूहों में गुणवत्ता सुधार ला सकेंगी और अपने व्यवसाय को और सशक्त बना सकेंगी।

इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर व्यापक व्यवस्थाएं की गईं। जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.पी. शर्मा के मार्गदर्शन में भ्रमण संपन्न हुआ।

जिला परियोजना समन्वयक राजेंद्र चंद्रवंशी को नोडल अधिकारी तथा जिला मिशन समन्वयक राजीव वर्मा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित