उमरिया , अक्टूबर 03 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मझगांव में महिला पर एसिड फेंकने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने बताया कि महिला फूलबाई (50) अपने घर में लेटी हुई थी, तभी आरोपी रामजियावन बनिया ने उस पर एसिड फेंक दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत उसे शहडोल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

घायल महिला के बयान पर आरोपी रामजियावन बनिया को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 512/25 दर्ज कर धारा 124(1), 331(5), 3(5)3, 2V एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित