अलवर , नवम्बर 16 -- राजस्थान में अलवर जिले के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र में ग्राम नसोपुर में शनिवार को एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि आयशा (22) ने देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसके बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि आयशा ने एक युवक को 40 हजार रुपये उधार दिये थे। आयशा उससे बार बार रुपये मांग रही थी, लेकिन रुपये लौटाने की बजाय उक्त युवक ने आयशा को प्रताड़ित किया। इससे मानसिक रूप से परेशान होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद आज शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित