आगरा , नवंबर 21 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को एक महिला की फावड़े से हमला कर हत्या कर देने से इलाके में सनसनी फैल गयी है।

थाना डौकी इलाके के कुंडौल गांव में सुबह करीब दस बजे हुई हत्या से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। हत्या का आरोपी छोटू राजन देवी (60) का ही नौकर है और गांव का ही रहने वाला है। पुलिस ने छोटू को गिरफ्तार भी कर लिया है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

परिजनों ने बताया कि सुबह के राजन देवी घर से करीब आधा किलोमीटर दूर बाड़े में कुछ काम करने के लिए गई हुई थीं। राजन देवी का छोटा बेटा नौकर छोटू को भी बाड़े पर काम करने के लिए छोड़ आया था। बाद बड़ा बेटा बाड़े पर पहुंचा तो छोटू बाड़े के बाहर खड़ा था और बाड़े का दरवाजा बंद था। बड़े बेटे ने अंदर घुस कर देखा तो राजन देवी खून से लथपथ पड़ी हुईं थीं। लहूलुहान हालत में राजन देवी को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी छोटू आदतन नशेबाज है। छोटू को अभी हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक की पूछताछ में हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित