छत्रपति संभाजीनगर , दिसंबर 29 -- महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के बाद अपहरणकर्ताओं ने एक 45 वर्षीय किसान की हत्या कर दी।

एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह वारदात सिल्लोड तालुका के बोडवाड़ इलाके में हुई। पुलिस ने इस मामले में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

पीड़ित की पहचान तुकाराम माधवराव गवहाणे के रूप में हुई है। मृतक को कथित तौर पर शनिवार को रात करीब आठ बजे अगवा कर लिया गया था। वह उस समय उंडणगांव में एक व्यापारी को मक्का देने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। किसान जब घर नहीं लौटा, तो उसके पुत्र ने देर रात अजिंठा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

अपहरणकर्ताओं ने आधी रात के आसपास गवहाणे के फोन से पीड़ित के पुत्र से संपर्क किया और उसे छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। बताया जाता है कि डरा हुआ पुत्र पैसे लेकर छत्रपति संभाजीनगर गया, लेकिन वह अपने पिता का पता नहीं लगा सका। संदेह है कि यह खबर गांव वालों में फैलते ही अपहरणकर्ता घबरा गए। उन्होंने किसान पर बेरहमी से हमला किया और उसकी हत्या कर दी।

रविवार सुबह गवहाणे का शव चालीसगांव-कन्नड़ घाट में कई चाकू के घावों के साथ मिला। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने कथित तौर पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने और स्थानीय लोगों को सूचित होने के बाद उसकी हत्या कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित