जयपुर , जनवरी 03 -- अर्शिन कुलकर्णी (114 रन और एक विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत महाराष्ट्र ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में मुंबई की मजबूत टीम को 128 रनों से हरा दिया।

367 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई, महराष्ट्र के गेंदबाजी आक्रामण का सामना नहीं कर सकी और पूरी टीम 42 ओवर में 238 के स्कोर पर सिमट गई। मुम्बई के लिए अंगकृष रघुवंशी ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाये। सिद्धेश लाड ने 41 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाये। शम्स मुलानी 24 रन बनाकर आउट हुये। तनुष कोटियान 36 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

महाराष्ट्र के लिए प्रदीप दाढ़े ने तीन विकेट लिये। सत्यजीत बाछव को दो विकेट मिले। रामकृष्ण घोष, राजवर्धन हंगारगेकर, विक्की ओत्सवाल और अर्शिन कुलकर्णी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले महाराष्ट्र ने आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 366 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पृथ्वी शॉ और अर्शिन कुलकर्णी की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े। 24वें ओवर में मुशीर खान ने पृथ्वी शॉ को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। पृथ्वी शॉ ने 75 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाते हुए 71 रन बनाये। अर्शिन कुलकर्णी ने 114 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 114 रन की शतकीय पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ 52 गेंदों में 66 रन बनाये। राहुल त्रिपाठी 23 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुये। रामकृष्ण घोष ने 27 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए नाबाद 64 रनों की पारी खेली। निखिल नाईक नौ रन बनाकर नाबाद रहे।

मुम्बई के लिए तुषार देशपांडे ने दो विकेट लिये। शम्स मुलानी और मुशीर खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

अन्य मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे। हैदराबाद ने चंड़ीगढ़ को 136 रनों से हराया। हैदराबाद के कप्तान तिलक वर्मा ने 107 रनों की शतकीय पारी खेली। अभिरथ रेड्डी ने 71 रन बनाये।

बंगाल ने असम को 83 रनों से शिकस्त दी। बंगाल के लिए अभिमन्यु ईश्वरन ने 102 रन बनाये। शाहबाज अहमद ने नाबाद 66 रन बनाये।

छत्तीसगढ़ ने हिमाचल प्रदेश को तीन विकेट से हराया। छत्तीसगढ़ के लिए आयुष पांडेय ने (78), अनुज तिवारी ने (67) और कप्तान अमनदीप खरे ने (72)रनों की पारी खेली। हिमाचल प्रदेश के लिए पुखराज मान ने 134 और इन्नेश महाजन 95 रन बनाये।

गुजरात ने आंध्र प्रदेश को रोमांचक मुकाबले में सात रनों से हराया। गुजरात के लिए अक्षर पटेल ने 130 रनों की पारी खेली और दो विकेट भी झटके। विशाल जायसवाल ने 70 रन बनाये। वहीं आंध्र प्रदेश के लिए 102 रन बनाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित