अमरावती , जनवरी 29 -- महाराष्ट्र के अमरावती जिले में सायत गांव के पास बुधवार देर रात दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी।

रिपोर्ट के मुताबिक, तेज गति से आ रही दो कारों में सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए।

मृतकों की पहचान बडनेरा निवासी जुनेद खान (35), यशोदानगर निवासी मुकुंद काले (57), भातकुली निवासी गोपाल सिंह राजपुरोहित (30) और प्रेम उर्फ प्रकाश बिश्नोई (32 ) के रूप में हुई है। श्री खान और श्री काले एक वाहन में सवार थे, जबकि श्री राजपुरोहित और श्री बिश्नोई दूसरे वाहन में थे।

टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। क्षतिग्रस्त वाहनों से पीड़ितों को बाहर निकालने में बचाव दलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

घायलों को जिला सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां दो को पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक घायल व्यक्ति का फिलहाल निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि 'तेज रफ्तार' दुर्घटना का कारण हो सकती है, हालांकि सटीक कारणाें की पुष्टि होनी अभी बाकी है।

घटना के बाद भातकुली-दरियापुर मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित