नयी दिल्ली , दिसंबर 11 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तमिल भाषा के महाकवि सुब्रमण्यम भारती को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा देश की संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना के प्रति जनजागृति उत्पन्न करने में उनके योगदान को याद किया।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि महाकवि सुब्रमण्यम भारती की कविताओं ने लोगों में साहस का संचार किया। उनके विचारों में अनगिनत लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ने की शक्ति थी, जिसने भारत की सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना जागृत की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित