बालोद , दिसम्बर 11 -- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई महतारी वंदन योजना बालोद जिले में बड़ी सफलता साबित हो रही है। योजना के तहत जिले की 02 लाख 47 हजार 143 महिलाओं के बैंक खातों में अब तक कुल 22 करोड़ 80 लाख 65 हजार 200 रुपए अंतरित किए जा चुके हैं।
राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में भेजी जाती है। हर माह की अंतिम तारीख को राशि का नियमित भुगतान होने से यह योजना हजारों परिवारों के लिए आर्थिक संबल का मजबूत आधार बन गई है।
महतारी वंदन योजना का सबसे बड़ा प्रभाव महिलाओं में बढ़े आत्मविश्वास के रूप में देखने को मिल रहा है। पहले जहां आर्थिक जरूरतों के लिए उन्हें परिवार के पुरुष सदस्यों पर निर्भर रहना पड़ता था, वहीं अब महिलाएं अपने स्वास्थ्य, दवाइयों और अन्य आवश्यक जरूरतों को स्वयं पूरा कर पा रही हैं।
मार्च 2024 से प्रारंभ हुई यह योजना अब तक महिलाओं को 21 किस्तों का लाभ प्रदान कर चुकी है। योजना में 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को शामिल किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों की मेहनतकश और खेतिहर मजदूर महिलाओं के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। सरकार की संवेदनशील सोच के कारण सामाजिक ढांचे में लंबे समय से बनी आर्थिक निर्भरता की परंपरा अब टूट रही है और महिलाएं अपने निर्णय स्वयं लेने में सक्षम हो रही हैं।
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन को मजबूत बनाने की दिशा में एक दूरगामी और अत्यंत प्रभावी कदम साबित हो रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित