कोलकाता , जनवरी 16 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराते हुए लोगों से शांति बनाए रखने तथा किसी के बहकावे में न आने की अपील की।

उन्होंने झारखंड में एक प्रवासी मजदूर की मौत के बाद हुई अशांति का जिक्र करते हुए कहा कि लोग जानते हैं कि बेलडांगा में कौन गड़बड़ी फैला रहा है।उन्होंने लोगों से शांत रहने और सांप्रदायिक सद्भाव का सम्मान करने का आग्रह करते हुए कहा कि वहां नियमित रूप से सभाएं होती हैं, जैसा कि दुर्गा पूजा और शिवरात्रि के दौरान होता है। सुश्री बनर्जी ने उत्तर बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर जाने से पहले कहा, "उनका गुस्सा जायज है, लेकिन शांति बनाए रखनी चाहिए। हम सभी धर्मों के बीच सद्भाव में विश्वास करते हैं। पत्रकारों पर हमला न करें।"सुश्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि बंगाल में जानबूझकर अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है और इसके लिए भाजपा दोषी है जो केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने दावा किया, "भाजपा अराजकता चाहती है, और इसके पीछे केंद्र सरकार की एजेंसियां हैं।"गौरतलब है कि झारखंड में मुर्शिदाबाद के एक प्रवासी मजदूर की मौत के बाद आज सुबह से बेलडांगा में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। इलाके में तनाव बढ़ने के बाद रेल और सड़क यातायात के जाम की रिपोर्टें आईं। मुख्यमंत्री ने "डबल-इंजन सरकारों" वाले राज्यों में प्रवासी मजदूरों पर कथित हमलों के बारे में भी बात की।

उन्होंने बिहार के मामलों का हवाला देते हुए ऐसी घटनाओं को शर्मनाक बताया और कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। उन्होंने प्रभावित प्रवासी मजदूरों के परिवारों को समर्थन का आश्वासन दिया और कहा कि अदालती मामले पहले ही दायर किए जा चुके हैं और वह परिवारों के साथ खड़ी हैं। सुश्री बनर्जी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुर्नरीक्षण (एसआईआर) पर भी कड़ी नाराजगी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित