मुरैना , जनवरी 09 -- मध्यप्रदेश किसान सभा का 13वां राज्य सम्मेलन मुरैना जिले के सबलगढ़ में साथी बहादुर सिंह धाकड़ नगर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियां भीषण सर्दी के बीच लगातार जारी हैं। किसान सभा के जत्थे गांव-गांव जाकर नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं और किसानों को 11 जनवरी को होने वाली आमसभा के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

कार्यक्रम के अनुसार 11 जनवरी को सुबह 11:30 बजे अनाज मंडी से रैली निकाली जाएगी, जो दोपहर 12:00 बजे संतर नंबर एक पहुंचकर विशाल आमसभा में परिवर्तित होगी। आमसभा को अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक धवले, सीकर (राजस्थान) से सांसद चौधरी अमराराम, किसान सभा के महासचिव बीजू कृष्णन, सचिव बादल सरोज तथा उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह विशेष रूप से संबोधित करेंगे।

यह जानकारी मध्यप्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तिवारी और महासचिव अखिलेश यादव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में कृषि नीति, कृषि से जुड़ी राष्ट्रीय और प्रदेश की स्थिति पर व्यापक चर्चा की जाएगी।

सम्मेलन में स्थानीय मुद्दों पर भी विशेष रूप से विचार होगा। इनमें अटल प्रोग्रेस वे सड़क परियोजना को रद्द कराने, शक्कर मिल को चालू कराने, किसान कर्मचारियों के बकाया भुगतान, सबलगढ़ बाईपास का एलाइनमेंट बदलकर नहर कैनाल से निकालने, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे सहित अन्य परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा देने, टोंगा तालाब का निर्माण पूरा कराने, आवारा पशुओं का प्रबंधन, दलित उत्पीड़न पर रोक, किसान कर्ज मुक्ति, वृद्ध किसानों के लिए पेंशन, मनरेगा के संशोधन को वापस लेने, मजदूरी दरें और कार्य दिवस बढ़ाने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

इसके अलावा किसानों की बिजली, सिंचाई, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की कानूनी गारंटी सहित अन्य समस्याओं पर भी विचार-विमर्श कर आगामी संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी। संगठन की मजबूती के लिए भी नीति बनाई जाएगी।

सम्मेलन की तैयारी के लिए गठित स्वागत समिति के महासचिव मुरारीलाल धाकड़ ने बताया कि आयोजन की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शेष कमियों को दूर करने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से आने वाले प्रतिनिधियों का सबलगढ़ में भव्य स्वागत किया जाएगा। साथ ही किसानों, श्रमिकों और आमजन से सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित