मधेपुरा , दिसंबर 02 -- मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के पुरैनी-धनेशपुर मार्ग पर मंगलवार को मोटरसाइकिल से धक्का लगने से एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सम्बंधित थाना के अध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया कि मृतक की पहचान पुरैनी वार्ड संख्या 09 निवासी 65 वर्षीय सहेंदर सिंह के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि सहेंदर घटनास्थल से महज 20 से 30 मीटर की दूरी पर स्थित अपने खेत में खाद डालकर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे मौके पर उनकी मौत हो गयी और मोटरसाइकिल चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

इधर घटना की सूचना पाकर पुरैनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधेपुरा भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित