मधेपुरा , अक्टूबर 17 -- बिहार में मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने 3.57 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सूचना के आधार पर गुरूवार की देर रात शाहजादपुर गांव में दिनेश सिंह उर्फ मसानी के घर में छापेमारी की गयी।इस दौरान मौके से 3.57 किलो गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 26690 रूपया भी बरामद किया है।
सूत्रों ने बताया कि मौके से पुलिस ने तस्कर दिनेश सिंह उर्फ मसानी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित