मधेपुरा , दिसंबर 06 -- बिहार में मधेपुरा जिले के घैलाढ़ पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र से पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि रतनपुरा गांव के वार्ड नं-06 में अपराधी किसी आपराधिक घटना को योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। इस आधार पर पुलिस ने रतनपुरा गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान संजय साह के घर से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुकेश कुमार, कृष्णा कुमार, विवेक कुमार के रूप में की गयी है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, चार कारतूस तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित