मधुबनी , दिसंबर 11 -- बिहार में मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवार गांव में पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 किलो गांजा बरामद किया है।
इस मामले में जुड़े कांड संख्या-501/25 के तहत पुलिस ने दो अभियुक्तों मो. शारूख एवं मो. फारूक को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
फुलपरास के थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। जिसमें दोनों आरोपितों के घर से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। जांच में दोनों अभियुक्तों की संलिप्तता स्पष्ट होने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अमित कुमार ने बताया कि नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही जाएगा। उन्होंने कहा कि फुलपरास थाना क्षेत्र में लगातार निगरानी बढ़ाई गई है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित