मधुबनी, दिसंबर 13 -- बिहार में मधुबनी जिले के घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र में आग से झुलसकर एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सांगी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-12 महुलिया मुस्लिम टोला में शुक्रवार की रात जुम्मन अंसारी घर में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग बुझाने के दौरान मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी (30) गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोघरडीहा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि आग लगने से अनाज, कपड़ा, जेवर और मवेशी घर में बंधी 15 बकरियां भी जलकर नष्ट हो गईं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित