, Oct. 23 -- मधुबनी, 23 अक्टूबर(वार्ता बिहार में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अंचल के दामोदरपुर गांव में तालाब में डूबने से गुरुवार को पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान दामोदरपुर के किराना व्यवसायी धीरेंद्र कुमार राउत का पुत्र अनुज कुमार राउत के रूप में हुई है।

सूत्रों ने बताया कि अनुज कुमार राउत कुछ बच्चों के साथ खेलते-खेलते महदई तालाब के घाट पर चला गया। जहां पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया। इस घटना में उसकी डूबकरमौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित