मधुबनी , दिसंबर 27 -- बिहार में मधुबनी जिले की कलुआही थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष पायल भारती के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में खजौली थाना क्षेत्र के तारापट्टी गांव निवासी त्रिलोकी नाथ कुंवर को उसके पैतृक गांव से पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध एक स्कूली छात्रा से छेड़खानी के मामले में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज थी, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने देर रात छापेमारी की। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया है कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित