मधुबनी , दिसंबर 03 -- बिहार के मधुबनी जिले में अपर समाहर्ता के निर्देश पर निलामवाद संख्या 03/18-19 के तहत कार्रवाई करते हुये पुलिस ने देनदार दीपू कुमार, पिता- अनिल कुमार साह, निवासी नेहरू चौक, राजनगर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह कदम उस समय उठाया गया जब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मधुबनी शाखा द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लिये गये लगभग 11 लाख, 41 हजार रुपये के ऋण की अदायगी दीपू कुमार द्वारा लंबे समय से नहीं की जा रही थी। निर्धारित नोटिस और प्रक्रिया के बावजूद राशि नहीं लौटाने पर प्रशासन ने नीलामवाद चलाकर गिरफ्तारी की कार्रवाई की।

बताया जाता है कि जिलाधिकारी आनंद शर्मा हर सोमवार को लंबित नीलाम पत्र वादों की गहन समीक्षा कर रहे हैं, जिसके बाद ऐसे मामलों में कार्रवाई तेज हुई है। प्रशासन का कहना है कि सरकारी योजनाओं के तहत दिये गये ऋण की समय पर अदायगी सुनिश्चित कराने के लिये आगे भी सख्त कदम उठाये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित