नयी दिल्ली , जनवरी 29 -- सरकार तमिलनाडु के मदुरै से चेन्नई और मदुरै से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने गुरुवार को लोक सभा में प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस के मणिक्कम टैगोर के प्रश्न के उत्तर में बताया कि इन दो मार्गों पर यात्रियों की बहुतायत संख्या को देखते हुए उड़ानें बढ़ाने के पुरजोर प्रयास किये जा रहे हैं। इस दिशा में चौबीसों घंटे काम किया जा रहा है। एयरलाइनों से भी बातचीत की जा रही है।

श्री नायडू ने भारतीय जनता पार्टी के खगेन मुर्मु के प्रश्न के उत्तर में बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा में एक पुरानी एयर स्ट्रिप है। पश्चिम बंगाल सरकार ने वहां एयरपोर्ट बनाने के लिए एक समझौता किया था, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कार्य अब तक नहीं किया गया है। इसके मद्देनजर अगली उड़ान योजना में मालदा को इससे जोड़ने की कोशिश की जायेगी। हवाई संपर्क के लिए उड़ान योजना बहुत अच्छी साबित हो रही है। मालदा के इस योजना से जुड़ जाने से संबंधित क्षेत्र के लोगों को बहुत सहूलियत होगी।

उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि समुद्र के निकटवर्ती क्षेत्रों में हवाई अड्डे बनाने से पहले पर्यावरण से संबंधित सभी अनुमतियां ली जाती हैं। महाराष्ट्र सरकार की ऐसी कोई योजना आने पर उस मामले में भी सभी जरूरी मानदंड पूरे किये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित