मथुरा , जनवरी 6 -- उत्तर प्रदेश में मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष और वरिष्ठ व्यापारी नेता गणेश पहलवान पर रविवार देर रात जानलेवा हमला किया।
पुलिस के अनुसार, कस्बा गोवर्धन के दसविसा निवासी और नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष गणेश पहलवान रविवार रात करीब 12 बजे अपने कार्य निपटाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह दसविसा स्थित बीकानेरी धर्मशाला रोड के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई इस गोलीबारी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गनीमत रही कि गोलियां गणेश पहलवान को नहीं लगीं और वे सुरक्षित बच गए।
वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मानसी गंगा दसविसा की ओर तेजी से फरार हो गए। रात के सन्नाटे में गोलियों की गूंज सुनकर स्थानीय लोग और अन्य व्यापारी मौके पर एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। व्यापारी नेता पर हुए इस हमले के बाद गोवर्धन के व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित