मथुरा , जनवरी 8 -- मथुरा में जैंत क्षेत्र के अंतर्गत नगला रामताल क्षेत्र में निर्माण कार्य के दौरान दो दर्जन से अधिक हमलावरों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि दबंगों ने 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगते हुए जेसीबी और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की। यह पूरा बवाल पुलिस, राजस्व और नगर निगम की टीम की मौजूदगी में हुआ।
जानकारी के अनुसार, नगला काशी निवासी वीरेंद्र कुमार सुनरख बांगर स्थित अपने प्लॉट की बाउंड्री वॉल का निर्माण करा रहे थे। वीरेंद्र का दावा है कि इस जमीन की पैमाइश तहसील सदर और नगर निगम की टीम द्वारा पहले ही की जा चुकी है और उन्हें कब्जा दिलाया गया है। गुरुवार को जब निर्माण कार्य चल रहा था, तभी विजय प्रताप और दीपक अपने करीब 20-25 साथियों के साथ मौके पर पहुँच गए।
आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मजदूरों पर जानलेवा हमला कर दिया। दहशत के कारण मजदूर अपने औजार छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। इसके बाद हमलावरों ने निर्माणाधीन दीवार को ढहा दिया और वहां खड़ी जेसीबी व अन्य गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। पीड़ित वीरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हमलावरों ने सरेआम धमकी दी कि यदि उन्हें 25 लाख रुपये की रंगदारी नहीं दी गई, तो यहाँ किसी भी कीमत पर निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। दबंगों की इस गुंडागर्दी से इलाके में दहशत का माहौल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित