मथुरा , जनवरी 09 -- उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के थाना हाईवे अंतर्गत सतोहा चौकी क्षेत्र के अजय नगर में शुक्रवार को उस समय भारी हंगामा हो गया, जब सूचना मिली कि इलाके में बड़े पैमाने पर गोमांस का भंडारण और कटान किया जा रहा है।
इस खबर के फैलते ही दो समुदायों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया और वे आमने-सामने आ गए। सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ रिफाइनरी और कई थानों का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
पुलिस ने अजय नगर में स्थिति को नियंत्रित करते हुए संदिग्ध घरों में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान घरों के अंदर और कॉलोनी में बने एक बड़े टैंक से भारी मात्रा में संदिग्ध मांस बरामद हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे मांस को जब्त कर लिया और वैज्ञानिक जांच के लिए नमूनों को वेटरनरी कॉलेज की लैब में भेज दिया है। पुलिस घरों की तलाशी ले रही थी, तभी अचानक कॉलोनी में मौजूद कबाड़ के दो गोदामों में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे इलाके में धुआं फैल गया।
माना जा रहा है कि यह आगजनी पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए की गई थी, ताकि आरोपी मौके से फरार हो सकें। आगजनी के बाद मची अफरा-तफरी का फायदा उठाकर अजय नगर के कई घरों से मुस्लिम समुदाय के लोग फरार हो गए। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित