बारां , अक्टूबर 24 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 के तहत शुक्रवार को जिला परिषद के सभागार में मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण में रिक्त रहे स्थानों के लिए नियुक्त किए गए मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ राजवीर सिंह चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण में मतदान दल कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें मतदान केन्द्र पर रवाना होने से पहले मतदान सामग्री प्राप्त करना, मतदान केंद्र तैयार करना, मतदान केन्द्र से 100 मीटर के दायरे का निरीक्षण करना, आवश्यक प्रपत्रों को मतदान केन्द्र के बाहर प्रदर्शित करना, मतदान दिवस के दिन मतदान प्रारम्भ होने के 90 मिनट पूर्व मोक पोल की प्रक्रिया करना, वास्तविक मतदान के लिए ईवीएम तैयार करना आदि के बारे में जानकारी देने के साथ मतदान अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य समझाए गए।
उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात की सम्पूर्ण प्रक्रिया साथ संग्रहण केन्द्र पर सामग्री जमा करवाना आदि का पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया और मतदान अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित