बारां , नवम्बर 12 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत 14 नवम्बर को होने वाली मतगणना के लिए बुधवार को जिला परिषद के सभागार में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रशिक्षण में 35 माइक्रोऑर्ब्जवर, 38 गणना पर्यवेक्षकों सहित 37 गणना सहायक प्रथम एवं आठ गणना सहायक द्वितीय को मतगणना के दौरान ईवीएम के माध्यम से मतगणना और डाक मतपत्रों के मतों की गिनती करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही आवश्यक प्रपत्रों के संधारण के बारे में बताया गया।

प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक सुनील शर्मा, धर्मेन्द्र मेघवाल एवं लखन के नेतृत्व में दक्ष प्रशिक्षकों ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित