बैतूल , नवंबर 18 -- मुलताई-छिंदवाड़ा हाईवे पर आज सुबह करीब चार बजे मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। पिकअप मांगोना कला सहित आसपास के गांवों से मजदूरों को लेकर छिंदवाड़ा जा रही थी। हादसे में तीन मजदूर घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल मुलताई अस्पताल पहुंचाया गया।

दुनावा चौकी के प्रधान आरक्षक दिनेश बरडे ने बताया कि पिकअप चालक को अचानक झपकी आने से वाहन पर नियंत्रण टूट गया और वाहन पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायलों में इंदिरा मनोज को ज्यादा चोटें आईं, हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। अन्य मजदूरों का भी सामान्य उपचार किया गया।

घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि लापरवाही और नींद की झपकी हादसे का मुख्य कारण है। ग्रामीणों ने मजदूरों को ले जाने वाले वाहनों में सुरक्षा और ओवरलोडिंग के मामलों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित