बैतूल , नवंबर 07 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की विद्युत नगरी सारणी में अज्ञात चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पाथाखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के शोभापुर कॉलोनी जैरी चौक स्थित क्वार्टर नंबर 44 में अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
मकान मालिक ओमप्रकाश जौंजारे ने बताया कि वे रीजनल वर्कशॉप बगडोना में कार्यरत हैं और ड्यूटी पर थे। लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। चोरों ने तीन अलमारियों के ताले तोड़कर मंगलसूत्र, झुमकी, अंगूठी समेत जेवरात चोरी कर लिए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
चौकी प्रभारी एसआई वंशज श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच जारी है और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित