अलवर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने माचाडी सड़क मार्ग के मध्य स्थित देवी जी मंदिर से माता के आभूषण चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करके एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों से चांदी का मुकुट, चांदी का सूरज, तीन छत्तर एक झल्लर सहित घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद की गयी है।

पुलिस ने बताया कि 14 दिसम्बर को आरोपियों ने राजगढ़ में माचाडी रोड पर देवीजी माता का मंदिर से हॉल के छोटे द्वार का ताला और माता के गृह के गेट का ताला एवं शीशा तोड़कर माता का चांदी का मुकुट, चांदी का सूरज, तीन छत्तर एक बड़ा और दो छोटे झल्लर दार चुरा लिये गये थे।

पुलिस ने बताया कि जांच के बाद राजकुमार उर्फ रवि और अमित कुमार सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस वारदात में शामिल एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित