नयी दिल्ली , दिसंबर 31 -- सरकार ने ओडिशा में दो लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 326 के चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण परियोजनाओं को मंजूरी दी है जिस पर कुल 1,526.21 करोड़ रुपए का व्यय होगा।

सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया कि योजना का निर्माण इंजीनियरिंग खरीद तथा निर्माण (ईपीसी) मोड पर किया जाना है। यह कार्य ओडिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग-326 के 68.600 से 311.700 किलोमीटर तक मौजूदा 2-लेन के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के साथ किया जाना है। परियोजना की कुल पूंजी लागत 1,526.21 करोड़ रुपये है जिसमें 966.79 करोड़ रुपये का इस्तेमाल निर्माण कार्य पर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत इस खंड पर राष्ट्रीय राजमार्ग का उन्नयन किया जाना है जिससे इस मार्ग पर यात्रा की गति बढ़े और सुरक्षित तथा अधिक विश्वसनीय राजमार्ग सेवा जनता को मिले। इस मार्ग के सुदृढीकरण से दक्षिणी ओडिशा का समग्र विकास होगा, विशेष रूप से गजपति, रायगडा और कोरापुट जिलों को लाभ मिलेगा। उनका कहना था कि बेहतर सड़क संपर्क से बाजारों, स्वास्थ्य देखभाल और रोजगार के अवसरों तक लोगों की पहुंच आसान होगी और स्थानीय समुदाय को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इससे उद्योगों, शैक्षणिक संस्थानों और पर्यटन केंद्रों को सीधे लाभ होगा और क्षेत्र के समावेशी विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह परियोजना ओडिशा के तीन जिलों - गजपति, रायगडा और कोरापुट से होकर गुजरती है। गलियारा मोहना, रायगढ़ा, लक्ष्मीपुर और कोरापुट जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ती है। यह मार्ग आगे दक्षिणी छोर की तरफ जाता है जो ओडिशा को आंध्र प्रदेश के साथ बेहतर संपर्क प्रदान करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित