भोपाल, 21 नवंबर 2025 (वार्ता)। मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राजधानी भोपाल में 26 से 30 नवंबर तक दो प्रमुख रोइंग प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। अपर लेक के जल क्षेत्र में होने वाले इन आयोजनों में 8वीं इंटर स्टेट चैलेंजर्स चैंपियनशिप और 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप शामिल हैं। प्रतियोगिताएँ रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से होंगी, जिनमें देशभर के 23 राज्यों से लगभग 500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

जूनियर एवं इंटर-स्टेट दोनों श्रेणियों में प्रतिभागी अत्याधुनिक रोइंग बोट्स के माध्यम से अपनी शक्ति, कौशल, गति और अनुशासन का प्रदर्शन करेंगे। प्राकृतिक जल क्षेत्र और बेहतर परिस्थितियों के कारण अपर लेक को रोइंग के लिए देश का एक प्रमुख स्थल माना जाता है। पूर्व में भी यहाँ कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स इवेंट्स का सफल आयोजन हो चुका है।

खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बोट हाउस, वार्मअप ज़ोन, सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल सहायता और तकनीकी प्रबंधन समेत सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। आयोजन समिति ने स्पर्धाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार करने के लिए विशेष ध्यान दिया है।

राज्य सरकार का उद्देश्य इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को रोइंग जैसे ओलंपिक खेलों से जोड़ना, उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करना और प्रदेश में खेल पर्यटन को बढ़ावा देना है। आयोजन से मध्यप्रदेश की खेल क्षमताओं, जल क्रीड़ा सुविधाओं और प्रबंधन कौशल का संदेश भी देशभर में जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित