भोपाल , नवम्बर 16 -- आसियान देशों के उच्च स्तरीय राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल 18 से 20 नवम्बर तक तीन दिवसीय भोपाल प्रवास पर रहेगा। इस दौरान वे राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भेंट करेंगे, निवेश संगोष्ठी में शामिल होंगे और मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन करेंगे। यह दौरा मध्यप्रदेश और आसियान देशों के बीच आर्थिक, औद्योगिक, निवेश और सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
प्रतिनिधिमंडल 18 नवम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करेगा। बैठक में प्रदेश के निवेश-अनुकूल वातावरण, औद्योगिक नीति, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, एग्री-प्रोसेसिंग, पर्यटन और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में रात्रिभोज भी आयोजित किया गया है।
19 नवम्बर को प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल से शिष्टाचार भेंट करेगा। इसके बाद होटल कोर्टयार्ड मैरियट में आयोजित ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट सेमिनार में वे सहभागिता करेंगे, जिसमें राज्य के उद्योगपति, चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्य और प्रमुख निवेशक शामिल होंगे। सेमिनार में मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास, लॉजिस्टिक नेटवर्क, इन्फ्रास्ट्रक्चर और निवेश-अनुकूल नीतियों की प्रस्तुति दी जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल 19 नवम्बर को साँची और भीमबेटका जैसे विश्व धरोहर स्थलों का भ्रमण कर मध्यप्रदेश की प्राचीन सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू होगा। 20 नवम्बर को वे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय और जनजातीय संग्रहालय का अवलोकन करेंगे।
राज्य सरकार का यह प्रयास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' के अनुरूप है, जिसके माध्यम से भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को सुदृढ़ किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश अपनी रणनीतिक स्थिति, औद्योगिक आधार और अनुकूल नीतियों के आधार पर आसियान देशों के लिए एक प्रभावी निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है। यह दौरा दोनों पक्षों के बीच दीर्घकालीन औद्योगिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक साझेदारी को नई दिशा देने वाला साबित होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित